मुजफ्फरनगर। कोरोना के बाद पूर्ण रूप से खुले विद्यालयों में तैनात शिक्षक छात्र-छात्राओं की शिक्षा को लेकर अभी भी लापरवाही दिखा रहे हैं। विद्यालय देरी से खुलने की सूचना पर बीएसए ने कई विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें शाहडब्बर-1 प्राथमिक विद्यालय और हरसौली के प्राथमिक विद्यालय-2 खुलने के समय पर बंद मिला। इसके अलावा अन्य लापरवाही मिलने पर तीन शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम ने बुढ़ाना विकास खंड के शाहडब्बर-1 प्राथमिक विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय सुबह 7ः40 बजे बंद मिला। इसके अलावा वहां कई प्रकार की अनियमितता मिली। इस लापरवाही के चलते प्राथमिक विद्यालय शाहडब्बर -1 के इंचार्ज प्रधान अध्यापक देवेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा हरसौली स्थित प्राथमिक विद्यालय-2 के इंचार्ज अध्यापक व एक शिक्षिका पर भी अनियमितता मिलने पर कार्रवाई की गई है।

इन दोनों शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। बीएसए मायाराम ने बताया कि विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया है। शाहडब्बर में विद्यालय पर ताला लटका मिलने पर इंचार्ज प्रधान अध्यापक को निलंबित किया है। हरसौली के दो विद्यालय के शिक्षकों का वेतन रोका है।