मुजफ्फरनगर। खतौली उप चुनाव के लिए जिला पंचायत सभागार में माइक्रो ऑब्जर्वर को पांच दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए ईवीएम व वीपीपैट का प्रशिक्षण दिया गया। प्रेक्षक राजकिशन प्रुर्थी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेगा। मतदान वाले दिन माइक्रो ऑब्जर्वर सभी क्रिया प्रतिक्रियाओं पर कड़ी नजर रखे।
प्रेक्षक राजकिशन प्रुर्थी ने निर्देश दिए कि मतदान के दिन सभी पॉलिंग पार्टियां अपनी पूर्ण तैयारियों के साथ मतदान स्थलों के लिए चार दिसंबर को कूकड़ा नवीन मंडी से रवाना होगी। माइक्रो ऑब्जर्वर अपने अपने केन्द्रों पर पहुंच कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लें। प्रात: छह बजे मॉकपोल शुरू करा दें। यह विशेष ध्यान रखा जाए कि मॉकपोल के बाद सीआरसी जरूर की जाए। सीआरसी का डेमोंसट्रेशन भी सामान्य प्रेक्षक की मैजूदगी में करवाया जाएं। कहा कि कोई भी माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान प्रक्रिया समाप्त होने तक फील्ड को नहीं छोडे़गा। इस अवसर पर सीडीओ संदीप भागिया, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।