मुजफ्फरनगर। रामकुमार ज्वैलर्स शोरूम से 75 लाख के सोने की चेन से भरा बैग चुराने वाले पर ढाई लाख का ईनाम घोषित कर दिया गया है। ज्वैलीरी शोरूम मालिकों ने मीडिया में यह घोषणा की। कहा कि सोने की चेन से भरा बैग चुराते संदिग्ध सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। यदि कोई उक्त चोर को पकड़वाने में मदद करता है तो उसे ढाई लाख रुपये का नगद ईनाम दिया जाएगा। ऐसे व्यक्ति की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह रोड स्थित रामकुमार ज्वैलर्स से भैयादूज के त्यौहार पर छह नवंबर सांय चार बजे के करीब सोने की 45 चेन से भरा बैग चोरी कर लिया गया था। जिसकी जानकारी सर्राफ को रात में उस समय हुई थी जब शोरूम के स्टाक का मिलान किया जा रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाई तो उसमें सिर पर नीली कैप व मास्क लगाए तथा नीली टी-शर्ट पहनकर ग्राहक बना एक व्यक्ति सोने की चैन से भरा बैग चुराता साफ दिखाई दिया।

पुलिस तभी से उसकी तलाश में जुटी है। लेकिन चोरी की घटना के एक सप्ताह गुजरने जाने के बावजूद पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाई। जिसके बाद शनिवार को रामकुमार ज्वैलर्स शोरूम मालिक संजय गोयल व उनके भाई पराग गोयल ने प्रेस कांफ्रेंस कर चोर पर ढाई लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की।

संजय गोयल ने कहा कि चोर के बारे में जानकारी देने तथा उसे पकड़वाने वाले को ढाई लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा। पराग तथा संजय गोयल ने लोगों से अपील की कि यदि सीसीटीवी फुटेज में सोने की चेन से भरा डिब्बा चुराता चोर कहीं दिखे तो उसके बारे में उन्हें जरूर सूचित करें।

रामकुमार सर्राफ ज्वैलर्स के मालिक संजय गोयल ने चोर पकड़ने में मदद करने की अपील की। उन्होंने तीन मोबाईल नंबर जारी करते हुए कहा कि यदि चोर की कोई जानकारी मिलती है तो इनमें से किसी भी फोन नंबर क्रमशः 9837066481, 9837045660, 9219616420 पर दी जा सकती है। इसके अलावा यदि कोई चाहे तो शोरूम पर भी आकर भी संबंधित की सूचना दे सकता है।