नई दिल्ली. अगर यूं कहा जाए कि गूगल आज की जरूरत बन चुका है, तो शायद इसमें दो राय न हो। कुछ भी सर्च करना हो, कहीं के बारे में जानकारी लेनी हो, किसी चीज का पता करना हो आदि। इन सभी कामों के लिए लोग गूगल की मदद लेते हैं। बस आपके मोबाइल फोन या कंप्यूटर में इंटरनेट हो, तो आप बिना किसी दिक्कत के गूगल पर काफी कुछ खोज सकते हैं। हालांकि, जानकारी की जांच करना आपकी जिम्मेदारी बनती है। लेकिन गूगल पर सर्च करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है, क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको जेल तक जाना पड़ सकता है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको गूगल पर कौन सी चीजें सर्च नहीं करनी चाहिए। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…

आपको गूगल पर बम बनाने के तरीके के बारे में कभी सर्च नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करते ही आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ जाएंगे। इसके बाद आपके ऊपर उचित कार्रवाई होते हुए आपको जेल हो सकती है।

गलती से भी गूगल पर बच्चों से जुड़े अश्लील कंटेंट को सर्ज न करें। ऐसा करने से आप दिक्कत में पड़ सकते हैं, क्योंकि भारत में बने कानून के अंतर्गत पोक्सो एक्ट 2012 की धारा 14 के अंतर्गत चाइल्ड पॉर्न देखना, बनाना और अपने पास सुरक्षित रखना तक कानूनन अपराध है।

ऐसे में अगर आप ऐसा करते हुए पाए जाते हैं, तो आप पर उचित कार्रवाई करते हुए आपको 5 से 7 साल तक जेल होने का प्रवाधान है। ऐसे में भूलकर भी गूगल पर ऐसा कुछ न करें, जिससे आप दिक्कत में पड़ जाएं।

कई लोग गूगल पर गर्भपात के बारे में सर्च करते हैं, लेकिन आपको इतना समझना होगा कि ऐसा करना गलत है। दरअसल, भारत में बिना डॉक्टर की उचित मंजूरी के अगर आप गर्भपात करवाते हैं तो ये गैरकानूनी है। वहीं, गूगल पर सर्च करने से आपको गर्भपात के कई तरीके मिल जाएंगे, जिनसे आप दिक्कत में पड़ सकते हैं। ऐसे में इसके लिए डॉक्टर से ही सलाह लें।

अमूमन देखा जाता है कि लोग ऑफर्स को काफी तलाशते हैं, लेकिन आपको गूगल पर ऑफर्स सर्च करने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ फर्जी वेबसाइट आपको ऑफर्स का लालच देकर आपकी बैंकिंग जानकारी चुरा लेती है और फिर आपको चपत लगाती हैं।