मुजफ्फरनगर। गुरुवार की देर रात को बुढ़ाना रोड पर हाईटेंशन लाइन के खंभे से कार टकरा गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लिया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।
गुरुवार की देर रात को बुढाना की ओर से तेज गति से आ रही कार धर्म कांटे के समीप पहुंचने पर अचानक सड़क किनारे खड़े हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकरा गई। टक्कर लगने के बाद खंबा टूट कर गाड़ी पर गिर गया, जिससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार स्टार्ट न होने पर उसमें सवार लोग मौके पर छोड़कर फरार हो गए। टक्कर लगने के बाद टूटे खंभे से नगर की बिजली भी बाधित हो गई। सूचना पर पहुंचे मोहल्ले वासियों ने कार की तलाशी ली तो उसमें अलग-अलग नंबर की दो नंबर प्लेट मिली। गाड़ी का नंबर भी गुजरात का बताया जा रहा है ।मोहल्ले वासियों ने कार के बारे में पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में लिया और उसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी ।पुलिस का मानना है कि जिस तरह से कार में फर्जी नंबर प्लेट मिली है मामला संदिग्ध लग रहा है। कार मालिक का पता लगने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।