(मुजफ्फरनगर)। दिल्ली-दून हाईवे पर सोमवार की रात वीडियो बनाते हुए किशोर डीजे कांवड़ की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन किशोर की मौत हो गई। किशोर की मौत से गम का माहौल है।
दिल्ली-देहरादून हाईवे, पानीपत-खटीमा राजमार्ग, बड़ौत मार्ग, कांवड़ गंगनहर पटरी समेत अन्य मार्गों से कांवडिए गुजर रहे हैं। कांवड़ यात्रा को देखने के लिए दिन-रात लोगों की भीड़ लग रही है। झांकियां देखने के लिए कांवड़ मार्गों पर देर रात तक ग्रामीण पहुंच रहे हैं।
छपार निवासी मजदूर पदम सिंह का बेटा अश्वनी (16) सोमवार की रात दून हाईवे पर अपने मोबाइल से कांवड़ की वीडियो बना रहा था। इसी दौरान वह डीजे कांवड़ की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। गमगीन माहौल में अश्वनी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।