मवाना। थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को पड़ोसी युवक द्वारा नाबालिग के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म करने के मामले में परिजनों ने थाने में तहरीर दी है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेज दिया। सोमवार देर शाम थाना क्षेत्र एक गांव निवासी 14 वर्षीय किशोरी परिजनों के साथ थाने पहुंची। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दोपहर के समय परिजन कहीं गए हुए थे।

वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान पड़ोसी किशोर घर में घुस आया तथा जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। जब किशोरी के परिजन लौटे तो किशोरी ने उन्हें घटना से अवगत कराया। थाना प्रभारी राजेश कांबोज ने बताया कि किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी भी नाबालिग है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।