मुजफ्फरनगर, खतौली/बुढ़ाना/मंसूरपुर। रालोद विधानमंडल दल के नेता बनाए गए बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान का जगह-जगह स्वागत किया गया। खतौली से गढ़ी नौआबाद तक जगह-जगह कार्यक्रम हुए। बालियान ने कहा कि विधानसभा में जनता के हितों के मुद्दों को उठाया जाएगा। जनता की आवाज को रालोद दबने नहीं देगा।
विधयाक शनिवार को खतौली पहुुंचे। कस्बे में जीटी रोड पर स्थित आर्य समाज मंदिर पर रालोद कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। रालोद नेता धर्मेंद्र तोमर, प्रधान धनेंद्र तोमर, स्वामी यज्ञमुनि, नगराध्यक्ष राहुल तोमर, ब्लाक अध्यक्ष इकबाल राणा, गुड्डू प्रधान, जगदीश आर्य, अंकुर राणा, अमित चौधरी शामिल थे। मंसूरपुर में रालोद नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। विकास बालियान, अंगद प्रधान, अक्षय चौधरी, जगपाल जोहरा उपस्थित रहे।
बुढ़ाना में चौधरी चरणसिंह तिराहे पर कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरणसिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर संदीप उजलायन, सुरेंद्र सहरावत, बालकिशोर त्यागी, कलवा त्यागी, संयम पवांर, नियम पवांर व हाजी जमशैद आदि मौजूद रहे। विधायक का बायवाला पर स्वागत हुआ। मेरठ-करनाल हाईवे पर गढ़ी सखावतपुर ग्रामीणों ने रामनिवास सहरावत व सुरेंद्र सहरावत के नेतृत्व में स्वागत किया। फुुगाना बस अड्डे पर मुकेश मलिक व पूर्व प्रधान चौ. थामसिंह के नेतृत्व में कई गांव के लोगों ने स्वागत किया। कुलदीप मलिक, पूर्व प्रधान मोनू मलिक व बिल्लू मलिक आदि मौजूद रहे।
शाहपुर। रालोद विधानमंडल दल के नेता व क्षेत्रीय विधायक राजपाल बालियान ने कहा कि जनता की आवाज को दबने नहीं दिया जाएगा। क्षेत्र के लोगों के साथ नाइंसाफी नहीं होने देंगे। सदन में जनता की आवाज बनकर काम करेंगे।
सोरम चौपाल पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में कहा कि वह किसान , मजदूर व छोटे व्यापारियों का शोषण नहीं होने देंगे तथा उनके लिए संघर्ष करते रहेंगे । किसी भी कार्यकर्ता के मान सम्मान में कमी नहीं आने देंगे । इससे पूर्व उन्होंने गांव में स्थित चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत व सर्वखाप मंत्री चौधरी कबूल सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।
वहीं कस्बे में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक का स्वागत किया। विधायक ने कस्बे के मेन चौक पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको याद किया । इस दौरान रविंद्र राठी , जितेंद्र बालियान , देवेंद्र सिंह , सत्यवीर सिंह सिकैट्री , हरेंद्र सिंह , बबलू बालियान , योगेश बालियान , अभिषेक बालियान व अखलाक आदि सैकड़ों ग्रामीण व रालोद नेता मौजूद रहे ।