बड़ौत। बिनौली मार्ग रेलवे फाटक के पास शुक्रवार को ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आकर महिला अमरेश की मौत हो गई। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर चले गए।

नगर के बिनौली मार्ग स्थित साकेत कॉलोनी की रहने वाली अमरेश (55) किसी काम से अपने पति के साथ शनिवार को बाजार गई थी। वापस लौटते समय दोपहर करीब दो बजे दोनों पैदल ही बिनौली मार्ग पर रेलवे फाटक के पास ट्रैक पार कर रहे थे। इनकी नजर दिल्ली की ओर से आ रही मालगाड़ी पर नहीं पड़ी। ट्रैक पार करते समय अमरेश मालगाड़ी की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस व जीआरपी पहुंच गई, मगर परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। वहीं स्टेशन मास्टर सुरेश कुमार ने कहा कि मालगाड़ी की चपेट में आकर महिला की मौत हुई है।