तितावी। थाना क्षेत्र के ढिंढावली गांव में मामूली कहासुनी के बाद युवक ने दिव्यांग दोस्त के सिर में डंडा मार दिया। उपचार के बाद घर लौटते समय रास्ते में मौत हो गई।

ढिंढावली गांव निवासी मोनू पुत्र विरम कश्यप ने पुलिस को बताया कि 17 अक्तूबर को उसके दिव्यांग भाई राजेंद्र का गांव के ही सतीश पुत्र किरणपाल कश्यप के साथ झगड़ा हो गया था। परिजनों और ग्रामीणों ने बीच-बचाव कराया। इस दौरान आरोपी सतीश ने राजेंद्र के सिर पर डंडे से वार कर दिया। गंभीर घायल हो जाने के कारण राजेंद्र अपना इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास पहुंचा। उपचार के बाद घर लौटते वक्त राजेंद्र की मौत हो गई। उसका शव गांव के बाहर रिक्शा में पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में कई जगह दबिश दी गई, लेकिन उसका सुराग नहीं लगा।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>