मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में भैया दूज पर बाइक से बुआ के घर जा रहे युवक का एक्सीडेंट हो गया। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसा भोपा जौली गंगन नहर पटरी पर बताया जा रहा है।
भैया दूज के मौके पर सड़क पर वाहन दौड़ रहे हैं। बहनों के घर जाने की जल्दी और लापरवाही हादसे का सबब बन रही है। बुधवार को भी जनपद में कई हादसे हुए। गुरुवार को थाना क्षेत्र खतौली के गांव खेड़ी कुरैश का युवक नितिन बाइक पर सवार होकर अपनी बुआ के घर भैया दूज पर्व मनाने जा रहा था। पुलिस के अनुसार नितिन बाइक सवार होकर जैसे ही भोपा जौली गंगनहर पटरी मार्ग पर पहुंचा तो उसे विपरीत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मार दी। पुलिस की मदद से लोग उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। लेकिन हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पपता रैफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने नितिन के मृत होने की पुष्टि की। पुलिस ने कार चालक को दबोच लिया है। घटना की जानकारी की जा रही है। नितिन के स्वजन को सूचना देकर उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया।