मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा देश का अमन चैन बिगाड़ने का काम कर रही है। देश के हालात बेहद नाजुक हो गए हैं। भाजपा झूठों की सरकार है। भाजपा पर जो सत्ता का भूत सवार है, उसे झाड़ू मारकर उतारना होगा।
मुजफ्फरनगर जनपद के पुरकाजी में कस्बे की सब्जी मंडी सराय में आयोजित चुनावी कार्यक्रम में संजय सिंह ने कहा कि देश की भाजपा सरकार अडानी की नौकर है। भाजपा की कोई गारंटी नहीं है और आम आदमी पार्टी गारंटी वाली सरकार है। आप जो कहती है, वह करती है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उल्टा प्रदेश बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश में योगी बुलडोजर चलाने का काम कर रहे हैं, जबकि उन्हें प्रदेश के युवाओं की कोई फिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ लोग कहते हैं कि तुम मोदी-योगी से लड़ रहे हो तुम्हारा नुकसान हो जाएगा। मैं कहता हूं कि मुझे मरना मंजूर है, पर झुकना मंजूर नहीं है।