मुजफ्फरनगर में 15 दिन पहले हुई आस मोहम्मद की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आस मोहम्मद ने सूदखोर की प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के मोबाइल में मिली कॉल रिकॉर्डिंग से यह बात साबित हुई है
अब आस मोहम्मद का शव कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराने की मांग की जा रही है। जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर निवासी आस मोहम्मद पुत्र इमामुद्दीन की 11 जनवरी को उपचार के लिए मेरठ ले जाते समय मौत हो गई थी। इस मामले में आस मोहम्मद की पत्नी के भाई आकिल निवासी जेई थाना भावनपुर मेरठ में एफआईआर दर्ज कराई है।

आकिल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके बहनोई आस मोहम्मद ने महकार सिंह होटल वाले से 13 हज़ार रुपये उधार लिए थे। जिसे वह ब्याज सहित 30 हज़ार लौटा चुका था। आरोप है कि महकार सिंह होटल वाला आस मोहम्मद से और भी रुपया लेने के लिए उसे प्रताड़ित कर रहा था। आकिल ने बताया कि जिस दिन आस मोहम्मद की मौत हुई उसी दिन महकार होटल वाले ने उसे फोन करके धमकाया था। जिसकी कॉल रिकॉर्ड आकिल के मोबाइल से बरामद हुई है। आकिल ने बताया की आस मोहम्मद के दो बच्चे हैं परिवार की आय का कोई साधन नहीं है। इसलिए उसकी बहन और दोनों बच्चे आप उन्हीं के पास रह रहे हैं

आकिल की तहरीर पर थाना मिरापुर पुलिस ने मीरापुर के महकार सिंह होटल वाले के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आकिल ने बताया कि 11 जनवरी सुबह को उसका बहनोई आस मोहम्मद घर से गायब हो गया था और शाम को जिला अस्पताल से फोन कर जानकारी दी गई थी कि वह वहां भर्ती है, और उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। हायरसेंटर मेरठ जाते हुए आस मोहम्मद की मौत हो गई थी। इस मामले में मीरापुर थाना पुलिस ने महकार सिंह होटल वाले के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।