नई दिल्ली। भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रशंसक सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में हैं। 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी की लोकप्रियता में कमी नहीं आई है। वह आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उन्होंने दो बार चेन्नई को चैंपियन बनाया है।
दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू के लिए खेलने वाले विराट कोहली के भी प्रशंसक बहुत हैं। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स दोनों खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका में टी20 लीग में खेलते देखना चाहते हैं।
दक्षिण अफ्रीका में पिछले साल एक टी20 लीग की शुरुआत हुई थी। इसका नाम एसएटी20 है। डिविलियर्स चाहते हैं धोनी और कोहली अपने करियर के अंत में एक-एक सीजन के लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लें। डिविलियर्स से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि वह भारतीय खिलाड़ियों को एसएटी20 में खेलते देखना चाहते हैं तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया।
डिविलियर्स ने कहा, ”मुझे लगता है कि विराट को यहां लाना बहुत संभव होगा। हम उन्हें उनके करियर के अंत में एक शानदार विदाई दे सकते हैं। मैंने रॉबिन उथप्पा और आरपी सिंह को छोड़कर किसी भी खिलाड़ी से इस पर चर्चा नहीं की है। अभी कुछ समय पहले हमने साथ में कुछ काम किया था और मैंने उनसे कहा था कि उन्हें वहां देखना बहुत अच्छा होगा।”
डिविलियर्स ने कहा कि एसएटी20 के सीजन दो में भारतीय खिलाड़ियों को खेलते देखना संभव तो नहीं होगा, लेकिन तीसरे या उसके आगे सीजन में ऐसा हो सकता है। डिविलियर्स को एसएटी20 के दूसरे सीजन के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। उन्होंने कहा, ”यह तय नहीं है कि हमें कौन मिलेगा, लेकिन यह निश्चित रूप से कोशिश करने लायक है कि धोनी और विराट जैसे खिलाड़ी अपने अंतिम सीजन में वहां खेलें।”
धोनी आईपीएल में 250 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 218 पारियों में 5082 रन बनाए हैं। धोनी का औसत 38.79 और स्ट्राइक रेट 135.92 का है। वह अगले सीजन में भी खेलते दिखाई देंगे। चेन्नई ने उन्हें 19 दिसंबर को होने वाली नीलामी से पहले रिटेन किया है। दूसरी ओर, कोहली आरसीबी की ओर से खेलेंगे। उन्होंने आईपीएल में अब तक 237 मैच खेले हैं। 229 पारियों में कोहली के नाम 7263 रन हैं। विराट ने 37.25 की औसत और 130.02 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।