बरेली. बरेली में इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर अश्वनी कुमार और सिपाही गुलफाम के बीच बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें इंस्पेक्टर सिपाही को हड़काते हुए उसे जिला बदलने की धमकी दे रहे हैं। सिपाही से बातचीत में इंस्पेक्टर ने दरोगा को लेकर भी अपशब्दों का इस्तेमाल किया।

सिपाही पर धर्म आधारित टिप्पणी करते हुए इंस्पेक्टर ने दिमाग ठिकाने लगाने की बात भी कही है। वायरल ऑडियो अप्रैल का बताया जा रहा है। इंस्पेक्टर और सिपाही के बीच पहले से अदावत चल रही है। शनिवार को व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल एक मिनट नौ सेकेंड का ऑडियो पुलिस महकमे में चर्चा का विषय बना रहा।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि सिपाही की ओर से इंस्पेक्टर के इस व्यवहार के संबंध में शिकायत विभागीय अधिकारियों और आईजीआरएस पोर्टल पर भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस बीच ऑडियो वायरल हो गया। माना जा रहा है कि सिपाही ने ही ऑडियो वायरल किया है।

सिपाही : जय हिंद सर, साहब मनपुरिया गए थे दरोगा जी के साथ में। वो टीपी नगर चौकी से सिपाही लेकर गए थे तो दरोगा जी तो चौकी की तरफ चले गए। हम साहब कुआंडांडा की तरफ आ रहे थे।

इंस्पेक्टर : कौन से दरोगा जी के साथ गए थे?

सिपाही : रामनरेश दरोगा जी साथ में लेकर गए थे साहब मनपुरिया।

इंस्पेक्टर : जब मैनें मैसेज डाल रखा है कप्तान साहब का आदेश है कि सात बजे से चेकिंग होगी तो तुम … घूम रहे हो बाइक पर।

सिपाही : साहब दरोगा जी ने ही बुलाया था, नरियावल से लेकर गए थे अपने साथ। पहले उन्होंने साहब भिंडौलिया…।

इंस्पेक्टर : कहां है वो तुम्हारा दरोगा, वो ऐसा ही दरोगा है, अभी तो तेरा हलका बदला है। अबकी जिला बदल दूंगा समझा एक ही रिपोर्ट पर। अगले महीने जो दो नाम जाएंगे औरैया, उसमें तेरा नाम ही भेजूंगा मैं। तेरे दिमाग ज्यादा दुरुस्त हो गए हैं जो उड़ता है तू मुल्ला होने की वजह से कि मुल्लाओं के क्षेत्र में नौकरी कर रहा हूं। ज्यादा सीर खा रहा है घर-घर जाकर।

एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि इंस्पेक्टर और सिपाही के बीच हुई तकरार के मामले में सिपाही के बयान दर्ज किए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। कार्रवाई की जाएगी।