मुजफ्फरनगर. बझेड़ी बाईपास स्थित बंद होटल से चोरों ने एसी और अन्य सामान चोरी कर लिया। फिल्म अभिनेता सलीम गौर का बझेड़ी बाईपास के निकट मुगलई जायका नाम से होटल है। करीब पांच माह से उक्त होटल बंद था। अब उक्त होटल को दोबारा खोलने की तैयारी चल रही थी।
गुरुवार को सलीम गौर कर्मचारियों के साथ-सफाई कराने के लिए होटल पर पहुंचे। जैसे ही होटल का शटर खोला गया अंदर से तीन एयर कंडीशनर के साथ ही काउंटर और अन्य कीमती सामान गायब मिला। होटल संचालक ने नई मंडी थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने छानबीन की। सलीम गौर ने पुलिस को तहरीर दी है।