प्राप्त जानकारी के मुताबिक बहादराबाद हरिद्वार निवासी दीपक की मुजफ्फरनगर के गांव छछरपुर में 20 दिन पूर्व शादी हुई थी। गुरुवार सुबह दीपक अपने परिवार की ऋचा, वंदना, दिव्या, मोनिका आदि के साथ कार में सवार होकर छछरपुर जा रहे थे। बताया गया कि कार दीपक चला रहा था।
उधर, भोपा की ओर से कार में सवार होकर जानसठ के गांव मुझेड़ा निवासी समेद्दीन व आदिल बेलड़ा की ओर जा रहे थे। बेलड़ा व भोपा के बीच दोनों कारों की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें दोनों कारों में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को भोपा सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।
दुर्घटना में घायलों को एम्बुलेन्स व पुलिस की डायल 112 द्वारा भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था, जहां से सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसमें जानसठ क्षेत्र के मुझेड़ा निवासी समयदीन की रास्ते मे मौत हो गई। बाकी महिला पुरुष समेत कई लोगों का उपचार किया जा है। कुछ और घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।