मुजफ्फरनगर। तहसील जानसठ में कार्यरत रहे एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में लेखपाल को एक हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दिखाया गया है। लेखपाल का स्थानांतरण अभी हाल में बुढ़ाना तहसील में हो गया है। जानसठ एसडीएम के कहने पर तहसीलदार बुढ़ाना की जांच आख्या पर लेखपाल विपिन ठाकुर को निलंबित कर दिया है।

तहसील जानसठ में तैनात लेखपाल विपिन ठाकुर भोपा सर्किल का काम काम देख रहे थे। वीडियो वायरल में दिखाया गया है कि उसने दफ्तर में एक ग्रामीण से जांच रिपोर्ट तैयार करके भेजने के नाम पर एक हजार रुपये रिश्वत ले ली थी। किसी अन्य व्यक्ति ने लेखपाल के द्वारा रिश्वत लेते हुए अपने मोबाइल से वीडियो बना ली थी। शनिवार को उस व्यक्ति द्वारा लेखपाल की रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही तहसील जानसठ के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। शनिवार को दिनभर लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो का मामला चर्चा का विषय बना रहा। उधर, एसडीएम सुबोध कुमार का कहना कि लेखपाल का बुढ़ाना तहसील में स्थानांतरण हो चुका है। लेखपाल द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने का मामला उनके संज्ञान में आया है। उन्होंने उच्चाधिकारियों से अवगत करा दिया है। इस पर बुढ़ाना एसडीएम ने संज्ञान लिया। इसकी जांच कराई गई। एसडीएम बुढ़ाना ने बताया कि जानसठ तहसील रहते हुए लेखपाल विपिन ठाकुर का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने पर निलंबित कर दिया गया है।