चौसाना (शामली)। तमंचे के साथ पकड़ा गया युवक सिपाही और होमगार्ड को चकमा देकर पुलिस कस्टडी से हथकड़ी समेत फरार हो गया। पुलिस ने कई क्षेत्रों में नाकेबंदी कर उसे तलाश किया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया। उसके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। एसपी सुकीर्ति माधव ने मामले की जांच एएसपी ओपी सिंह को सौंपी है।
पुलिस ने सद्दाम मलिक पुत्र बारू निवासी कमालपुर हाल निवासी खोड़समा को तमंचा के साथ गिरफ्तार किया था। मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने से पूर्व सिपाही संदीप व एक होमगार्ड निजी कार से बिड़ौली होते हुए झिंझाना सीएचसी ले जा रहे थे। तभी बिड़ौली से आरोपी सद्दाम सिपाही और होमगार्ड को किसी तरह चकमा देकर फरार हो गया। इसकी सूचना से झिंझाना पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन से झिंझाना, ऊन व चौसाना पुलिस बिडौली पहुंची और फरार सददाम मलिक की तलाश शुरू की गई। कई क्षेत्रों में नाकेबंदी करते हुए चेकिंग अभियान चलाया गया, लेकिन देर शाम तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस फरार आरेापी को पकड़ने के लिए सर्विलांस टीम की भी मदद ले रही है।