मुजफ्फरनगर। चरथावल पुलिस ने चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक पहले भी सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया।
एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि चरथावल क्षेत्र में रहने वाली चार वर्षीय बच्ची अपने घर से दादी के घर खेलने जा रही थी। रास्ते में उवैश ने टेलर की दुकान खोली हुई हैं। उसने बच्ची को टॉफी देने का लालच देकर रोक लिया और उसे बाथरुम में लेकर दुष्कर्म किया। आरोपी इसके बाद भाग गया था। बच्ची ने घर जाकर परिजनों को सूचना दी तब पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिए भेजते हुए पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया गया हैं।
एसपी सिटी ने बताया कि बच्ची के साथ घटना के इस मामले में सात दिन में चार्जशीट कोर्ट में पेश की जाएगी। कोर्ट में पैरवी कराते हुए दो माह में ही सुनवाई पूरी कराकर आरोपी को सजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी ने वर्ष 2021 में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किया था और 14 माह बाद पीडि़त पक्ष से समझौता कर जेल से बाहर आ गया था। अब फिर यह अपराध कर डाला।