खरखौदा। रात के समय गन्ने से लदी ट्रॉली चोरी करने वाले गिरोह का खरखौदा पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशानदेही पर चोरी की गई तीन ट्रॉली बरामद की हैं। गिरोह के दो सदस्य अभी फरार हैं।
शुक्रवार रात क्षेत्र के गांव कोल में रोड किनारे एक अहाते से गन्ने से लदी ट्रॉली चोरी कर ली गई थी। पीड़ित किसान पंकज त्यागी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी। रोड किनारे जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की। जांच में महिंद्रा ट्रैक्टर के पीछे गन्ने से लदी ट्राली खरखौदा से होते हुए मोहिउद्दीनपुर रोड पर जाती हुई नजर आई, जहां पुलिस ट्रैक्टर ट्राॅली की तलाश में जुट गई।
रविवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहिउद्दीनपुर रोड पर कस्बा खरखौदा से आगे जंगल में कुछ लोग महिंद्रा ट्रैक्टर के पीछे जुड़ी ट्रॉली को बेचने की फिराक में हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें दबोचने का प्रयास किया। मौका पाकर दो आरोपी फरार हो गए। एक आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आकाश पुत्र सतीश निवासी चितवाना शेरपुर थाना परीक्षितगढ़ बताया। अपने साथियों के नाम अर्जुन व अमित निवासी गांव डीलना, थाना भोजपुर गाजियाबाद बताया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पहले यह लोग दिन में बाइकों पर क्षेत्र में रेकी करते हैं और रात होते ही आकाश अपना ट्रैक्टर लाकर ट्राॅली को चोरी कर ले जाता है। पुलिस ने हापुड़ व अन्य क्षेत्र में हुई चोरी की दो अन्य ट्रॉलियां भी बरामद की हैं।