मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के भ्रमण के बाद जागे प्रदूषण विभाग ने मल्हूपुरा, साकेत व ब्रह्मपुरी में आबादी के बीच घरों में चलाई जा रही डेयरी के मामले में थाना सिविल लाइन में 13 डेयरी संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
नगर के कई क्षेत्रों में आबादी के बीच घरों में पशु डेयरी संचालित की जा रही हैं। शिकायत मिलने के बाद चार दिन पहले केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने मल्हूपुरा, साकेत व ब्रह्मपुरी कालोनी में क्षेत्रीय सभासदों को लेकर भ्रमण किया था, तब 13 घरों में डेयरी चलती मिली थी। इन घरों में दो सौ से ज्यादा पशु मिले थे। मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसे बाद 3 अक्टूबर को प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने नगर पालिका की स्वास्थ्य विभाग टीम के साथ सभी डेयरियों का भौतिक सत्यापन किया। तब पाया था कि डेयरी मालिकों ने पशुओं का मल मूत्र कालोनी की गलियों में बहाया था, जिससे कई नाली बंद हो गई थीं। रविवार को प्रदूषण विभाग के अधिकारी (जेआरएफ) रविश प्रताप सिंह ने अधिकारियों के आदेश पर सिविल लाइन थाने में 13 डेरी संचालकों के खिलाफ तहरीर दी।

प्रदुषण अधिकारी ने सिविल लाइन थाने में तहरीर दी तो उसके आधार पर पुलिस ने शालीनता और नैतिकता, सुविधा, स्वास्थ्य, सुरक्षा की धारा 269 व 270 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि प्रदूषण विभाग अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

1-जुल्फकार निवासी साकेत कालोनी

2-अख्तर निवाली मल्हूपुरा

3-शमशाद निवासी साकेत कालोनी

4- अब्दुल शमद निवासी साकेत

5-सुमित चौधरी निवासी साकेत कालोनी

6-साजिद निवासी मल्हूपुरा
7-नदीम निवासी मल्हूपुरा
8- महमूद निवासी मल्हूपुरा
9-फौदा निवासी मल्हूपुरा
10-इरफान निवासी मल्हूपुरा
11- आस मोहम्मद निवासी मल्हूपुरा
12-सलीम निवासी मल्हूपुरा
13 निखिल निवासी ब्रह्मपुरी