उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में चार अस्पतालों को कोविड अस्पताल की मंजूरी दी गई है। जिनमें प्रतिदिन उपचार के धनराशि भी निर्धारित की गई है। ईवान अस्पताल में प्रतिदिन के 12 हजार, सैनी हार्ट केयर सेंटर में 11 हजार, डिवाइन अस्पताल में 10 हजार तथा भारत आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन के इलाज के दस हजार रुपये निर्धारित है।

इनमें मरीज का बेड, दवाई, ऑक्सीजन से लेकर तमाम उपचार शामिल है। बावजूद इसके इन अस्पतालों में उपचार के नाम पर मरीज के तीमारदारों से प्रतिदिन के 30 से लेकर 35 हजार रुपये लिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं मरीजों को भर्ती करने से पहले एडवांस में दो लाख रुपये तक जमा कराए जा रहे हैं। इलाज सही नहीं होने और अधिक धनराशि लेने के कारण सभी अस्पतालों पर हंगामे हो रहे हैं। सैनी हार्ट केयर के डॉक्टर के भाई ने तो मृतक के परिजनों पर ही फायरिंग तक कर दी।

बताया जा रहा है कि अधिक दाम वसूलने का मामला सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रमुखता से उठाया। जिस पर सीएम ने कार्रवाई के निर्देश दिए। मामला सीएम के समक्ष आने पर स्वास्थ्य विभाग ने अब कार्रवाई प्रारंभकी है। सीएमओ डॉ. एमएस फौजदार की ओर से उक्त चारों कोविड अस्पताल संचालकों को नोटिस जारी कर अब तक का पूरा हिसाब मांगा गया है। साथ ही एसीएमओ डॉ. वीके सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।