मुजफ्फरनगर। डिस्ट्रक्टि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल जिंदल एवं महासचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कचहरी प्रांगण में यदि कोई व्यक्ति एडवोकेट नहीं होने के बावजूद वकालत करता मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जिला जज चवन प्रकाश को भी अवगत कराया गया है।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा अवगत कराया कि कचहरी एवं न्यायालयों में कुछ अनधिकृत व्यक्ति बतौर एडवोकेट कार्य कर रहे है और अवैध धंधों में संलिप्त। जिससे अधिवक्ताओं की छवि खराब हो रही है। इस शिकायत पर बार संघ ने संज्ञान लेते हुए आम नोटिस निकाला है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति अनधिकृत तरीके से एडवोकेट का कार्य कर रहा है तो तत्काल प्रभाव से बंद कर दे। साथ ही गैरकानूनी तरीके से किए जा रहे अवैध धंधों पर पूरी तरह लगाम लगा दे। जांच में इस तरह के कृत्यों में यदि कोई व्यक्ति कचहरी में मिला तो उसके विरुद्घ आपराधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बार संघ ने इस संबंध में जिला जज को भी विचार विमर्श किया है। नई कार्यकारिणी के इस कदम को अधिवक्ताओं गरिमा बरकरार रखने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।