मुजफ्फरनगर। शहर के बुढ़ाना रोड पर रजबहे के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने गोकशी करते बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में गोकश के साथ ही दरोगा भी गोली लगने से घायल हुए हैं। मौके से तीन आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है।

शहर कोतवाली पुलिस ने रविवार सुबह बुढ़ाना रोड पर गांव पीनना के जंगल में स्थित रजबहे के पास दबिश दी। सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने बताया कि मौके पर चार लोग गोकशी कर रहे थे, जिन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इसमें रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी एसआई ब्रह्मजीत सिंह हाथ में गोली लगने से घायल हो गए। सूचना पर इंस्पेक्टर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की घेराबंदी कर जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

आरोपी के तीन साथी बचकर फरार हो गए, जिनकी तलाश में कांबिंग की गई, लेकिन वे हत्थे नहीं चढ़े। मौके से 50 किलो गोमांस (पशु चिकित्सक डॉ नीरज कुमार ने की पुष्टि), एक स्कूटर, एक बाइक और गोकशी के उपकरण बरामद किए गए। घायल बदमाश गांव मिमलाना निवासी इश्तकार है, जिसे घायल एसआई के साथ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, फरार आरोपियों की पहचान गांव मिमलाना के ही नौशाद, वसीम व मुनव्वर के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
</a