शामली। मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर हेलीपैड व सभा स्थल की तैयारियां जोरों पर चल रही है। दूसरे दिन भी महाविद्यालय में सफाई जारी रही।

ऊंचागांव में बनाए जाने वाले पीएसी कैंप का शिलान्यास करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शीघ्र ही यहां आ सकते हैं। अभी तक उनका कार्यक्रम निर्धारित तो नहीं हुआ, लेकिन प्रशासन की ओर से तैयारियां जोरों पर चल रही है। बुधवार को दूसरे दिन भी पूर्व जगदीश प्रसाद महाविद्यालय व विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सफाई जारी रही। हेलीपैड व सभा स्थल के लिए जिलेभर से आए नगरपालिका, नगर पंचायत व ब्लॉकों के कर्मचारियों ने साफ-सफाई की। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री का हेलिकाप्टर विजय सिंह पथिक महाविद्यालय में लैंड कर सकता है, जिसके बाद वह आगे के कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे।