नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के घर पर आयकर विभाग का सर्वे हो रहा है.जानकारी के मुताबिक इस वक्त सोनू सूद के घर पर आयकर विभाग के कई बड़े अधिकारी मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक मुंबई में मौजूद सोनू सूद से जुड़ी कुल 6 जगहों पर इनकम टैक्स का सर्वे चल रहा है.
लॉकडाउन के दौरान लाखों लोगों को उनके घरों तक पहुंचने में मदद कर चुके सोनू सूद रियल लाइफ मसीहा कहे जाने लगे हैं. पहले लॉकडाउन के बाद से लेकर अभी तक सोनू सूद लगातार लोगों की मदद करते रहे हैं. एक्टर से सोशल मीडिया अकाउंट पर हर रोज बेहिसाब मैसेज आते हैं. जहां तक वर्क फ्रंट की बात है तो कोविड के बाद से सोनू की डिमांड और गुड विल कई गुना बेहतर हुई है.