मुजफ्फरनगर. आगामी 20 सितंबर से दस अक्टूबर तक मुजफ्फरनगर में होने जा रही सेना में अग्निवीर भर्ती को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियों में जुट गया है। इसको लेकर एसएसपी एवं एडीएम ने सेना के अफसरों के साथ मीटिंग में सेना भर्ती की तैयारियों पर मंथन किया और तैयारियों की समीक्षा की है।
समीक्षा मीटिंग में आर्मी कर्नल जैसवाल ने बताया कि जनपद में 20 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन होगा। इस भर्ती में 12 अन्य जनपदों के लाखों युवा प्रतिभाग करेगें। भर्ती का आयोजन चौ. चरण सिंह स्टेडियम, नुमाईश ग्राउण्ड एवं जीआईसी ग्राउण्ड का प्रयोग किया जायेगा। जनपद में 7-8 हजार युवा प्रतिदिन आने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए सेना एवं प्रशासनिक तैयारियों का रुट मैप तैयार कर लिया गया है।
इस दौरान चौ. चरण सिंह स्टेडियम में अधिकारियों को शासन के निर्देशों के तहत शतप्रतिशत पालन समुचित व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम व एंबुलेंस तैनात तथा आवश्यकता पडने पर प्रतीक्षारत युवाओं के लिए मैडिकल कैम्प की भी व्यवस्था, विद्युत विभाग को लाइट व्यवस्था, नगर पालिका को भर्ती परिसर में साफ-सफाई रखने एवं समय समय पर कूडा उठाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जायेगी। जिन क्षेत्रों मे भर्ती की प्रक्रिया चलेगी वहां शिफ्टवार मजिस्ट्रेट की तैनाती पर विचार किया गया। उन्होने कहा कि भर्ती परीक्षार्थियों को बिचौलियों तथा किसी भी प्रकार के दलालों से सावधान रहने की आवश्यकता है, जो किसी भी प्रकार के पैंसे की मांग करते हैं। कहा कि अगर कोई व्यक्ति भर्ती कराने के संबंध में पैसों की मांग करते हैं उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।इस बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अनूप कुमार , एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, उपजिलाधिकारी सदर एवं अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
साथ ही कोरोना का प्रभाव बढने की आंशका को दृष्टिगत रखते हुए भर्ती क्षेत्र में प्रतिदिन फॉगिग एवं सैनेटाईजेशन, अग्निशमन विभाग किसी भी आपातकाल स्थिति के लिए तैयार रहें, पुलिस बल की अतिरिक्त व्यवस्था तथा परिवहन विभाग को भर्ती रैली में शामिल होने वाले ग्रामीण क्षेत्रों एवं अन्य जनपद सेे लाने तथा ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था, रेलवे स्टेशन, जीआरपी, सेना के अधिकारी, जिले के पुलिस बल समेत नगरपालिका के कर्मचारियों की तैनाती की व्यवस्था, एवं अभ्यर्थियों को समस्त सुविधाएं मुहैया करायी जाये।
इन 12 जिलों के युवा ले सकेंगे भाग
अग्निवीर भर्ती की तैयारी प्रदेश के 12 अन्य जिलों मेरठ, हापुड, गाजियाबाद, बागपत, गौतमबुद्व नगर, बुलन्दशहर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बिजनौर, सहारनपुर, शामली सहित जनपद मुजफ्फरनगर के अभ्यार्थी प्रतिभाग करेंगें।