मुजफ्फरनगर। टाउन हाल के मुख्य गेट के बराबर में एक दशक से अधिक समय से किया गया अवैध कब्जा प्रशासन ने शुक्रवार शाम हटवा दिया। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन द्वारा नगर विकास मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री से भी की गई शिकायत के बाद प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई। इस दुकान पर एक सप्ताह पूर्व चोरी की बिजली भी पकड़ी गई थी।
शहर के टाउन हाल के मुख्य गेट के पास एक दशक से भी अधिक समय से मोहल्ला खालापार निवासी व्यक्ति ने अवैध कब्जा कर फलों की दुकान लगाई हुई थी।

वर्तमान में यह दुकान काफी दूर तक फैल चुकी थी, जिसे लगभग स्थायी रूप दिया जा चुका था। यही नहीं, इस दुकान पर चोरी कर बिजली का भी धड़ल्ले से इस्तेमाल किया जा रहा था। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन द्वारा इस अवैध कब्जे के खिलाफ काफी समय से शिकायत की जा रही थी।

हाल ही में संगठन के पदाधिकारी संजय अरोरा ने जनपद में आए नगर विकास मंत्री को लिखित शिकायती पत्र देने के साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई थी। संजय अरोरा ने बताया कि शिकायत के बाद विद्युत निगम ने एक सप्ताह पूर्व दुकान पर छापा मारा तो वहां चोरी की बिजली पकड़ी गई, जिसमें दुकानदार पर 60 हजार रुपये का जुर्माना किया गया था।

शुक्रवार को डीएम चंद्रभूषण सिंह के आदेश पर पालिका व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और अवैध कब्जा कर लगाई गई फलों की दुकान को पूरी तरह से हटा दिया। भविष्य में कब्जा करने पर कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई।