उन्होंने बाहर से ताला बंद देख शोरूम संचालकों से खोलने को कहा, लेकिन जब उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया तो अधिकारियों ने ताला तुड़वाया। अंदर चार-पांच सेल्समैन समेत करीब 25 लोग मिले, जिन्हें बाहर निकाला गया। शोरूम मालिक के पुत्र अतुल और सेल्समैन कपिल को ग्राहकों को आवाज लगाने के आरोप में हिरासत में ले लिया। इसके बाद शोरूम को सील कर दिया।

कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह ने बताया कि शोरूम मालिक प्रमोद बंसल व सेल्समैन ललित, अमन, राहुल व एक अन्य के विरुद्ध महामारी अधिनियम, लॉकडाउन उल्लंघन करने की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। अतुल और कपिल का शांतिभंग में चालान किया गया है।

सहायक श्रमायुक्त डॉ. संतोष अग्रहरि ने बताया कि जांच में सामने आया कि शोरूम पर काम करने वाले सेल्समैनों को करीब छह हजार रुपये मासिक वेतन दिया जा रहा है, लेकिन नियमानुसार कम से कम साढ़े आठ हजार रुपये दिया जाना चाहिए। इस मामले में शोरूम संचालक को नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नीचे क्लिक कर देखें वीडियो