जानसठ सीएचसी से मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव तालडा की नई बस्ती में बुखार से पीड़ित 2 महिलाओं की मौत की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप। सीएमओ ने 4 सदस्यों की टीम को गांव में बुखार की जांच कराने के लिए भेजा, छोटी सी नई बस्ती में सैकड़ों की संख्या में बुखार से पीड़ित हैं लोग,टीम ने 47 बुखार से पीड़ित मरीजों के सैंपल लिए।
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव तालडा में पहुंचकर बुखार से पीड़ित मरीजों के खून की जांच की। सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि गांव तालडा में 2 बुखार से पीड़ित महिला मरीजों की मौत होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सीएमओ ने जिला चिकित्सालय से 4 सदस्यों की टीम को जांच के लिए भेजा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ की संयुक्त टीम ने गांव में पहुंचकर बुखार से पीड़ित 47 मरीजों के खून की जांच की, जिसमें पांच मरीज टाइफाइड से पीड़ित पाए गए। सीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार का कहना है कि नई बस्ती में दो महिला मरीजों के बुखार से मरने की सूचना मिली थी। इसी संदर्भ में सीएमओ के आदेश पर संयुक्त टीम ने गांव में कैंप लगाकर नमूने लिए हैं, जिनमें 5 मरीजों को टाइफाइड की पुष्टि हुई है। डेंगू का कोई मामला नहीं पाया गया है।