नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में इस बार 10 टीमें खेल रही हैं, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इस बार और बड़ी हो गई है. आईपीएल के फैंस दुनिया भर में हैं और लगातार अपनी टीमों को स्पोर्ट भी करते रहते हैं, इसमें बड़े-बड़े खिलाड़ी भी शामिल हैं तो फिल्मी स्टार भी कभी पीछे नहीं रहते. हाल ही में इस सीजन का चौथा मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच खेला गया. दोनों टीम आईपीएल में पहली बार खेल रही थी इसलिए इस मैच पर सभी की निगाहें थी जिसमें अमेरिकन एक्ट्रेस भी शामिल हैं, जिन्होंने मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए सोशल मीडिया पर खास मैसेज लिखा हैं.
शमी की फैन हुई ये एडल्ट स्टार
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए इस मुकाबले में गुजरात को बड़ी ही रोमांचक जीत मिली. गुजरात की इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद शमी. शमी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. शमी इस परफॉर्मेंस के बाद लगातार सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं . इसी बीच अमेरिकन पोर्नस्टार केंड्रा लस्ट भी उनकी बॉलिंग की दीवानी हो गई हैं. केंड्रा लस्ट ने सोशल मीडिया पर शमी के लिए एक खास मैसेज लिखा है. केंड्रा लस्ट ने शमी को टैग करते हुए लिखा, ‘बहुत ही शानदार प्रदर्शन मोहम्मद शमी.’
कौन हैं केंड्रा लस्ट?
केंड्रा लस्ट 43 साल की अमेरिकन पोर्नस्टार हैं और अमेरिका में काफी मशहूर हैं. वह एडल्ट स्टार होने के साथ-साथ निर्देशक भी हैं. वे वेबकैम मॉडल के रूप में भी जानी जाती हैं. केंड्रा ने साल 2012 में एडल्ट इंडस्ट्री में सक्रीय हैं. उन्हें बॉलीवुड से भी काफी लगाव है. केंड्रा लस्ट पहले भी सलमान खान और शाहरुख खान जैसे दिग्गज फिल्मी स्टार्स के लिए भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं.
फैंस ने भी किए मजेदार कमेंट्स
केंड्रा लस्ट का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने मीम शेयर किया जिसपर लिखा था, ‘भाई लगता है आपके प्यार में गिर गई है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप पहले अमेरिकी होंगे जिन्हें मैंने कभी क्रिकेट का जिक्र करते देखा है!’ मोहम्मद शमी की बात करें तो गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलने से पहले शमी पंजाब टीम का हिस्सा थे. इस बार ऑक्शन में गुजरात ने शमी को खरीदा था. शमी आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब गेंदबाजों में से एक रहे हैं