मुजफ्फरनगर। शातिर साइबर अपराधी ने एक अधिवक्ता की फेस बुक आइडी व मोबाइल हैक कर व्हाटसएप ने परिचितों को रुपये जमा कराने के लिए मैसेज भेज डाले। पीड़ित के बहनोई ने 25 हजार रुपये जमा करा दिए। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
अधिवक्ता फैयजाब खान ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कई दिन पहले उनके परिचितों के मोबाइल पर काल आई। बताया कि उनका फोटो एक मोबाइल नंबर पर लगा हुआ है। उस नंबर वाले व्हाट्सएप से मेसेज भेजा और अपने मोबाइल नंबर के पेटीएम, बैंक एकाउंट में रुपये डालने को कहा जा रहा है।
अधिवक्ता का कहना था कि उन्होंने किसी से कोई पैसा नहीं मांगा है। बहकावे में आकर उनके बहनोई फरीद अहमद ने खाते में 25 हजार रुपये जमा करा दिए। बाद में पता चला कि उक्त नंबर शामली के किसी बसंत का है। उसने यह रुपये ट्रांसफर कराए हैं। अधिवक्ता ने कहा कि किसी साइबर अपराधी ने ऐसा किया है। एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।