लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर अफगानिस्तान से लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ने आई एक मुस्लिम छात्रा ने न केवल एक छात्रा की आईडी का गलत इस्तेमाल करते हुए उस पर मोबाइल सिम निकलवाया, बल्कि लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ रही दूसरी छात्राओं और उनके पारिवारिक सदस्यों के पास कॉल करके उन्हें परेशान भी किया.
इसकी शिकायत मिलने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय तुरंत हरकत में आया और अफगानिस्तान की छात्रा के लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह छात्रा अफगानिस्तान के काबुल की रहने वाली है. लखनऊ विश्वविद्यालय में लोक प्रशासन विभाग की शोध छात्रा है. इस छात्रा के खिलाफ कई शिकायतें मिली हैं.
जिसमें एक भारतीय छात्रा से मानवीय आधार पर उसकी आईडी लेकर उस पर मोबाइल सिम निकालकर उसका एक साल तक गलत इस्तेमाल करना है. इस वजह से भारतीय छात्रा को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यही नहीं, यहां पर पढ़ रही दूसरी छात्राओं और उनके पारिवारिक सदस्यों को बिना किसी वजह कॉल करके परेशान भी किया गया. इस तरह की शिकायतें जब छात्रा के खिलाफ मिलीं तो जांच की गई.
प्रवक्ता ने बताया कि अफगानिस्तान की इस छात्रा को तत्काल प्रभाव से विवेचना अवधि तक विश्वविद्यालय से निलंबित कर दिया गया है. यही नहीं, छात्रा का छात्रावास आवंटन भी निरस्त कर दिया गया है. बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से छात्रा से विश्वविद्यालय की सभी सुविधाएं छीन ली गई हैं. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में उसके प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसकी जानकारी गेट पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को दे दी गई है.
प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि छात्रा को उसका पक्ष रखने का भी मौका दिया गया है, इसलिए तीन दिन के अंदर उसे यहां पर आकर लिखित स्पष्टीकरण देना होगा, जिसका नोटिस जारी कर दिया गया है. अगर वह ऐसा नहीं करती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से की जाएगी.