जालौन. उत्तर प्रदेश के जालौन में एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां पुलिस कस्टडी में प्रेमी युगल की शादी की खूब चर्चा हो रही है. प्रेमी युगल अपने परिजनों की शिकायत लेकर कैलिया थाना पहुंचे थे. बालिग प्रेमी युगल ने पुलिस को अपनी समस्या बताई तो पास के ही मंदिर परिसर में दोनों की बड़ी धूमधाम से सात फेरे करवा दिया गया. साथ ही पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शादी के लिए रजामंद भी कर लिया.
कैलिया थाना क्षेत्र के पहाड़गांव निवासी साधना का एट थाना क्षेत्र के खरूसा गांव निवासी अमित से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों शादी करना चाह रहे थे. लेकिन इसकी अनुमति परिजन नहीं दे रहे थे. उधर साधना के घरवालों को जब प्रेम-प्रसंग की भनक लगी तो उन्होंने उसकी शादी कहीं और खोजनी शुरू कर दी. जिसके बाद साधना और अमित थाने पहुंच गए और पुलिस से मदद की गुहार लगाई.
दोनों बालिग थे, लिहाजा थानाध्यक्ष ने पास के ही एक मंदिर में पुलिस की मौजदगी में दोनों की शादी करवा दी. इसके दोनों के परिजनों को थाने बुलवाकर शादी के लिए रजामंद भी कर लिया. फिलहाल पुलिस कस्टडी में प्रेमी युगल की शादी का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.