मुजफ्फरनगर. जनपद में शनिवार को 11 माह बाद कोरोना का एक भी केस नहीं मिला है। शनिवार को 615 लोगों के टेस्ट कराए गए थे, जिनमे सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। कोरोना का मामला शुन्य होने पर जनपद वासियों की राहत की खबर है। जनपद में अब तक कोरोना 8623 केस मिल चुके है, जिनमे 8479 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लगा दिया गया था। लॉकडाउन के पहले सप्ताह में कोरोना का कोई भी केस नहीं मिला था। 8 अपै्रल को जनपद के सिसौली कस्बे में एक महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी। रात तक कोरोना के मामले बढकर तीन पर पहुंच गए थे। एक साथ तीन केस कोरोना के मिलने पर जिला प्रशासन में हडकम्प मच गया था। जिला प्रशासन ने सिसौली कस्बे में करीब 90 लोगों के टेस्ट कराए थे। उसके बाद लगातार कोरोना का संक्रमण जनपद में बढता चला गया। कोरोना के सबसे अधिक मामले में जिला कारागार व कवाल में बनाई अस्थाई जेल ने बढाया था। अब पिछले दो सप्ताह से जनपद में कोरोना का संक्रमण लगातार घट रहा है। शनिवार को जनपद में एक भी कोरोना का केस नहीं मिला है। सीएमओ प्रवीण चोपड़ा ने बताया कि जनपद में शनिवार को 615 लोगों के टेस्ट कराए गए थे, जिनमे सभी की रिपोर्ट निगेटिव मिली है। 3 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल जनपद में कोरोना के 34 एक्टिव मामले रह गए है। जनपद में अब तक कोरोना के 8623 केस मिल चुके है, जिनमें से 8479 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक जनपद में कोरोना से 110 लोगों की मौत हो चुकी है।