नई दिल्ली. जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम आता जा रहा है वैसे-वैसे त्वचा ड्राई होना भी शरू होने लगी है. रूखी त्वचा पर आप उंगली से लकीर बनाएंगे तो वह आपको सफेद चॉक सी दिखने लगेगी. ऐसे में स्किन की सही देखभाल बेहद जरूरी है. नहाने के बाद कई बार मॉइश्चराइजर भी स्किन को वो पर्याप्त नमी नहीं दे पाते जो उसे बॉडी ऑयल्स से मिलती है. यहां घर पर रखे रहने वाले ही 4 तेलों के बारे में बताया जा रहा है जो त्वचा का ख्याल रखने के साथ ही उसे मुलायम और चमकदार भी बनाते हैं. जानिए नहाने के बाद ये कौनसे तेल हैं जिन्हें लगाना स्किन के लिए अच्छा होता है.
हर स्किन टाइप के लोग बादाम का तेल लगा सकते हैं. मीठा बादाम का तेल खुशबुदार भी होता है और हल्का भी. इसे नहाने के बाद शरीर पर लगाने से त्वचा का रूखापन और सूखापन दूर होता है. आप चाहें तो नहाने के दौरान स्किन को साफ करने के लिए बादाम के तेल में ब्राउन शुगर मिलाकर बॉडी स्क्रब भी बना सकते हैं. इसके अलावा इस तेल को सादा भी लगा सकते हैं.
स्किन को नमी देने के लिए ऑलिव ऑयल को खासतौर से लगाया जा सकता है. इस तेल से कटी-फटी त्वचा ठीक होती है, त्वचा मॉइश्चराइज होती है और कपड़ों से लगकर स्किन पर जो खुजली महसूस होती है वह भी दूर हो जाती है. इस तेल को आप मेकअप छुड़ाने और डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
त्वचा नारियल के तेल को आसानी से सोख लेती है जिस वजह से ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए यह बेहतरीन तेलों में से एक है. इसके एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्किन पर होने वाली दिक्कतों को भी दूर रखते हैं. ऐसे में इस तेल को नहाने के बाद शरीर पर लगाया जा सकता है. हालांकि, चेहरे पर इसे लगाया जाना जरूरी नहीं है आप हाथ-पैरों और शरीर के बाकी हिस्सों पर इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, एक्ने और बहुत ज्यादा ऑयली स्किन हो तो इस तेल से परहेज करें.
सूरजमुखी के बीजों के तेल को शरीर पर लगाना फायदेमंद साबित होता है. इस तेल में विटामिन ई की भरपूर मात्रा पायी जाती है जो त्वचा के लिए बेहद अच्छा है और स्किन केयर प्रोडक्ट्स में खूब इस्तेमाल होता है. इसके अलावा स्किन को नमी देने के लिए भी सूरजमुखी के बीजों के अच्छा है.