मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में खुब्बापुर प्रकरण के बाद एक और छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो को लेकर बीएसए ने शिक्षा मित्र से स्पष्टीकरण मांगा है।
मुजफ्फरनगर में खुब्बापुर प्रकरण के बाद अब नंगला पिथौरा गांव के कंपोजिट स्कूल में छात्रा की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ। बीएसए शुभम शुक्ला ने आरोपी शिक्षा मित्र से स्पष्टीकरण मांगा है। तीन दिन में स्पष्टीकरण नहीं देने पर संविदा समाप्त कर दी जाएगी।
बुधवार को शिक्षा मित्र उमा देवी ने किसी बात को लेकर छात्रा की पिटाई की थी। देर शाम इसका वीडियो वायरल हुआ। 10 सेकेंड के वीडियो में शिक्षा मित्र छात्रा की पिटाई के साथ ही वीडियो बनाने वाले को भी डांट रही है और बार-बार वीडियो बनाने की बात कह रही है।