मुजफ्फरनगर। ग्रांड प्लाजा माल में झूले पर बाल हनुमानजी की मूर्ति लगाने से क्रांति सेना कार्यकर्ताओं में रोष है। शनिवार को प्रकाश चौक स्थित कार्यालय पर युवा इकाई जिलाध्यक्ष लोकेश सैनी के नेतृत्व में क्रांति सेना की बैठक हुई। पदाधिकारियों ने कहा, ग्रांड प्लाजा माल में लगे बच्चों के एक झूले पर बाल हनुमानजी की मूर्ति लगा दी गई है। नगर अध्यक्ष देवेंद्र चौहान ने कहा, कुछ असामाजिक तत्व हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि 24 घंटे में झूले वालों को गिरफ्तार कर मूर्ति नहीं हटाई तो कार्यकर्ता मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे और खुद मूर्ति हटाकर झूले को उखाड़ देंगे। इसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस बारे में प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करा चुके हैं।

बैठक में जिला उपाध्यक्ष राजेश कश्यप, युवा नगर अध्यक्ष आशीष मिश्रा, युवा नगर सचिव अमित कश्यप, राजन वर्मा, मंगतराम, बसंत कश्यप, रविंदर सैनी, शक्ति सिंह, हेम कुमार कश्यप, ओंकार पंडित, उज्जवल पंडित, ललित रुहेला, दीपक कश्यप, प्रवीण सैनी, जोनी कश्यप आदि रहे।