मुजफ्फरनगर। वेस्ट यूपी के बडे माफियाओं सुशील मूंछ की करीब 90 करोड की संपत्ति जब्त करने के बाद अब मुजफ्फरनगर पुलिस की बडी कार्यवाही कुख्यात माफिया रहे संजीव जीवा की संपत्ति को जब्त करने की होगी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने आज प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि लखनऊ में पेशी के दौरान मारे जा चुके कुख्यात गैंगस्टर अपराधी संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की करोड़ों रुपये की संपत्तियां पुलिस कुर्क करेगी।

इनमें अधिकतर संपत्तियां शामली जनपद में है। अपराध से अवैध धन अर्जित कर जीवा ने अपनी पत्नी, पुत्र, पिता, भांजे व भाई के नाम से 10 करोड़ 20 लाख रुपये की संपत्ति अर्जित की थी। धारा 14(1) के तहत कुर्क होगी। माहेश्वरी उर्फ जीवा पर 25 आपराधिक मुकदमे दर्ज है।

एसएसपी ने बताया कि आईएस -1 गैंग पंजीकृत है, जिसमें 36 सदस्य जुड़े हुए हैं। जीवा मूल रूप से शामली के आदमपुर गांव का रहने वाला था। एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति कुर्क होगी।