मुजफ्फरनगर। संवाददाता थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग में महिला व उसके नवजात बच्चे की मौत हो गयी। परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। मौके पर आयी पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मोहल्ला जसवंतपुरी स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में रविवार सुबह गांव मखियाली निवासी गर्भवती को उसके परिजनों द्वारा प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। दोपहर बाद नर्सिंग होम में महिला का प्रसव हुआ, जिसके बाद महिला के साथ ही उसके नवजात शिशु की भी हालत बिगड़ने लगी। यह देख नर्सिंग होम संचालक ने महिला के परिजनों को उन्हें अन्य नर्सिंग होम ले जाने के लिए कहा। आरोप है कि जैसे ही परिजन जच्चा-बच्चा को अन्य जगह ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाने लगे, दोनों की नर्सिंग होम में ही मौत हो गई।

जच्चा-बच्चा की मौत से परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा करते हुए डॉक्टर की लापरवाही से उनकी मौत होने का आरोप लगाया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मामले में बाद में दोनों पक्षों के बीच वार्ता में समझौता हो गया, जिस पर पीड़ित पक्ष बिना किसी कार्रवाई के दोनों के शव लेकर लौट गया। पुलिस ने मामले में किसी तरह की तहरीर मिलने से इंकार किया है।