मुजफ्फरनगर। आपरेशन के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। स्वजन ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हास्पिटल में हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी चिकित्सक पर कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रुड़की रोड स्थित मैट्रो हास्पिटल में पचेंडा खुर्द निवासी पूनम पत्नी रोहित कुमार का उपचार चल रहा था। स्वजन के अनुसार चिकित्सक डा. जमीर हसन ने डिलीवरी के लिए शुक्रवार की डेट दी थी। रोहित ने बताया कि वह चिकित्सक के कहे अनुसार अपनी गर्भवती पत्नी पूनम को लेकर शुक्रवार को ही हास्पिटल पहुंच गया था। बताया कि आपरेशन से पहले पूनम के शरीर में हीमाग्लोबिन की मात्रा कम बताई गई थी।

जिस पर उन्होंने उसे अन्य हास्पिटल में ले जाने की बात कही थी। लेकिन चिकित्सक ने इससे इंकार करते हुए आश्वस्त किया था कि वह डिलीवरी करा देगा। बताया कि दो बार उन्होंने ऐंबुलेंस बुलाने की कोशिश की। लेकिन अस्पताल स्टाफ ने उनके पेशेंट को रैफर नहीं किया। जिसके बाद उन्होंने डिलीवरी के लिए पूनम के आपरेशन की लिखित इजाजत चिकित्सक को दे दी। बताया कि आपरेशन के दौराना चिकित्सक की लापरवाही के चलते पूनम की मौत हो गई।

जिसके बाद हास्पिटल में जमकर हंगामा हुआ। चिकित्सक से पूनम की मौत का कारण जानने के लिए स्वजन ने खींचतान की। कुछ ही देर में अस्पताल स्टाफ मौके से गायब हो गया। थाना सिविल पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन बिजेन्द्र रावत का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।