लखनऊ : लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जा रही है। इस बार की खास बात यह है कि पूरी प्रक्रिया कैमरे की निगरानी में होगी।

अग्निवीर भर्ती रैली में पहली बार सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। 40 से अधिक सीसीटीवी लगाए गए हैं। इसके लिए रैली स्थल पर कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। जहां पास व फेल होने वाले अभ्यर्थियों का रिकॉर्ड भी डिजिटली मॉनिटर किया जा रहा है। यह अपने तरह का अनूठा प्रयोग है।

इसके अतिरिक्त शिकायत प्रकोष्ठ भी बनाया गया है। इससे अभ्यर्थियों को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए सेना भर्ती कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। यह जानकारी मुख्यालय भर्ती क्षेत्र(यूपी और उत्तराखंड) के भर्ती कार्यालय लखनऊ के एडीपी रिक्रूटिंग मेजर जनरल मनोज तिवारी ने दी। वह छावनी स्थित एएमसी स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के बारे में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर के जरिए गेट के बाहर स्थित अभ्यर्थियों से लेकर दस्तावेज जांच, दौड़, जिगजैग व अन्य फिजिकल फिटनेस टेस्ट तक पर नजर रखी जा रही है। किन जिलों से कितने अभ्यर्थी आए, कितने पास हुए, कितने फेल, इसका ब्यौरा डिजिटली रखा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रयास के पीछे यह उद्देश्य है कि भर्ती रैली को अधिक से अधिक पारदर्शी बनाया जाए। सेंटर पर भर्ती स्थल का मॉडल भी बनाकर रखा गया है।

अग्निवीर भर्ती रैली में पास होने वाले अभ्यर्थियों को टी-शर्ट दी जा रही हैं, ताकि उनका प्रोत्साहन हो। वहीं जो अभ्यर्थी विफल होकर लौटते हैं, उनके लिए बाहर टीशर्ट मिल रही हैं, जिन पर अग्निवीर भर्ती रैली प्रिंटेड है। इससे अग्निवीर योजना का प्रमोशन हो सकेगा।

उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा देखा गया है कि फेल होने वाले अभ्यर्थी भेदभाव के अनर्गल आरोप लगाते हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को शिकायत होने पर तत्काल स्थल पर मौजूद शिकायत प्रकोष्ठ(ग्रीवांस सेल) में अपनी शिकायत दर्ज कराने का मौका मिलेगा। उन्हें सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग भी दिखाई जाएगी, ताकि वे संतुष्ट होकर बाहर निकलें।

सर्दी व ठिठुरन में रात बिताने के बाद शनिवार सुबह जब युवा मैदान पर पहुंचे तो उन्होंने फिजिकल फिटनेस पास करने के लिए जीजान लगा दी। ऐसा दौड़े कि सैन्य अफसर देखते रह गए। लंबी व ऊंची कूद से दिल जीत लिया। युवाओं ने अपने जज्बे से वातावरण में गर्मजोशी भर दी।

छावनी स्थित आर्मी मेडिकल कोर(एएमसी) स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे दिन फतेहपुर व गोंडा जिले के युवाओं ने दमखम दिखाया। अभ्यर्थी बीती रात दो बजे रिपोर्टिंग के लिए स्टेडियम गेट पर पहुंचे, जिसके बाद उनका एडमिट कार्ड व अन्य दस्तावेज जांचे गए। रैली के दूसरे दिन जनरल ड्यूटी(जीडी) श्रेणी के लिए फतेहपुर जिले के तहत बिंदकी, फतेहपुर, खागा तहसील और गोंडा के तहत गोंडा, तरबगंज, मनकापुर और कर्नलगंज तहसील के अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। कुल 1300 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 1039 अभ्यर्थियों ने रैली में भाग लिया।

वहीं रविवार को भर्ती रैली में कन्नौज जिले के अंतर्गत छिबरामऊ, कन्नौज, तिर्वा और हसेरन तहसील और हमीरपुर जिले के अंतर्गत हमीरपुर, राठ, सेरीला और मौदहा तहसील के अभ्यर्थी भाग लेंगे। मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि रैली 10 से 22 जनवरी तक चलेगी। इसमें 13 जिलों औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ के तकरीबन दस हजार शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी शामिल होंगे।

युवाओं ने अग्निवीर बनने की चाहत में स्टेडियम के ग्राउंड पर दौड़ में अपनी प्रैक्टिस का जलवा दिखाया। कुछ अभ्यर्थियों ने 1600 मीटर की दौड़ तय समय से पूर्व ही पूरी कर ली। जबकि कईयों ने सुस्त शुरुआत की, पर दूसरे राउंट के बार रफ्तार पकड़ी। वह ऐसे दौड़े कि दिल जीत लिया।

दौड़ के बाद युवाओं को नौ फिट की डिच पार करनी थी। उसे कूदकर दूसरी ओर पहुंचना था। इस टेस्ट के बाद युवाओं ने जिगजैग चलकर अपने संतुलन का परिचय दिया तथा चिनअप्स में बाजुओं की ताकत से रूबरू कराया। दस में छह चिनअप्स करने वालों को पास किया गया। फिर चार फिट की ऊंची कूद कराई गई, जिसमें कई युवा लड़खड़ा गए। हालांकि, सैन्य अफसरों ने उन्हें कूदने के तरीके भी बताए। कई अभ्यर्थी उम्मीद से बेहतर कूदे।