नई दिल्ली। राजू श्रीवास्तव अब से कुछ ही देर में पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. राजू श्रीवास्तव के अंतिम सफर में हिस्सा लेने के लिए उनके दोस्त, रिश्तेदार और फैंस पहुंच चुके हैं. राजू श्रीवास्तव के खास दोस्त सुनील पाल और अहसान कुरेशी भी कुछ देर पहले द्वारिका स्थित निवास पर पहुंच गए हैं. देखिए अंतिम यात्रा से जुड़ी तस्वीरें…

राजू श्रीवास्तव की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है और काफी संख्या में उनके चाहने वाले उनके अंतिम सफर का हिस्सा बन रहे हैं.

राजू श्रीवास्तव के अंतिम सफर पर लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं. काफी संख्या में लोगों का हुजूम उनकी अंतिम यात्रा में मौजूद है. लोग उनकी अंतिम यात्रा के वीडियोज बनाते नजर आ रहे हैं.

राजू श्रीवास्तव की अंतिम यात्रा के वाहन को सफेद फूलों से सजाया गया है. अंतिम यात्रा में चूंकि काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं इसलिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

राजू श्रीवास्तव के खास दोस्त सुनील पाल विशेष तौर पर अपने दोस्त के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. सुनील पाल का कहना था कि वे हमारे गुरु से और उन्होंने हमें काफी कुछ सिखाया.

राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर को निगमबोध घाट ले जाया जा रहा है. यहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनकी अंतिम यात्रा में गाड़ी के अंदर परिवार के खास लोग मौजूद हैं.