मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को लखीमपुर खीरी कांड में हुई गलती पर माफी मांगने की सलाह दी। मुजफ्फरनगर के सिसौली में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, लखीमपुर खीरी कांड को सोमवार को एक वर्ष पूरा हो गया है। इस घटना में तीन किसानों की मौत हुई थी।

जिसमें मुख्य आरोपी गृह राज्यमंत्री अजय टेनी का पुत्र है। वह इस समय जेल में है। देश में कानून का राज है। घटना में आरोपित होने के कारण ही उनका पुत्र जेल में बंद है। चौधरी नरेश टिकैत ने गृहराज्यमंत्री को सलाह दी, उन्हें गलती स्वीकार करनी चाहिए और बयान देकर किसानों से इसकी माफी मांगनी चाहिए। उन्हें अपनी गलती महसूस करनी चाहिए।

यदि वे अपनी गलती मान लें तो इससे भी किसानों का गुस्सा शांत हो जाएगा। उन्होंने दुख जताया कि इतना होने पर भी गृह राज्यमंत्री अपनी गलती मानने को तैयार नहीं हैं। इसीलिए किसान उनके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की बात कर रहे हैं।