मुजफ्फरनगर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मीरापुर उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुजफ्फरनगर में सुंबुल राणा के प्रचार में पहुंचे। उन्होंने पीडीए का नारा देते हुए 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा जनता से किया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव आने वाले समय का रूख तय करेगा। इसलिए यह केवल चुनाव नहीं है, बल्कि सरकार का भविष्य तय करने वाला चुनाव है।

जौला में संबोधित की सभा, कहा, हेलीकाप्टर उतरने पर थी दिक्कत: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मीरापुर क्षेत्र में रोड शो के लिए पहुंचे। उन्होंने जौला में अपने प्रचार वाहन पर ही भीड़ को संबोधित किया। कहा, उन्हें दो दिन पहले आना था। उस दिन भी मौसम की वजह से नहीं पहुंच पाया। आज भी पहले दिल्ली में हेलीकाप्टर नहीं उतरने दे रहे थें, फिर हिंडन पर भी उतरने पर आपत्ति की गई, लेकिन मैने सोच लिया था कि यदि यहां नहीं उतरा तो हेलीकाप्टर सीधा जौला में उतरेगा।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव आने वाले समय में सरकार बनाने का रूख तय करेगा, इसलिए यह उपचुनाव आने वाली सरकार का भविष्य तय करेगा। भाजपा की खुसकी लेते हुए कहा कि भाजपा वाले घबराए हुए हैं, कहीं उनकी जमीन न छीन जाए। उन्होंने कहा था कि गन्ने की कीमत 400 होगी, अब देख लो क्या कीमत है।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने प्रदेश में बिजली के फीडर अलग देने का काम किया। अब उपभोक्ताओं को बिल देना पड़ रहा है। उन्होंने वादा किया कि सपा की सरकार बनने पर न केवल बिजली ज्यादा देंगे, बल्कि 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। अंत में कहा कि सच्चाई तो यह है कि यदि हम प्रतिशत के हिसाब से देखे तो 100 प्रतिशत समाजवादी चुनाव जीत रहा है। मीरापुर में पीडीए की एकजुटता देख भाजपा वाले भी घबराएं हुए हैं। इस दौरान पहले सपा प्रत्याशी संबुल राणा बोली, उन्होंने कहा कि यह चुनाव मेरा और पार्टी का नहीं है, बल्कि हम सबके सपने का चुनाव है।