
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी के राजनीतिक भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं और कभी कहा जा रहा है कि वो भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में जा रहे हैं तो कभी कहा जा रहा है कि वो अखिलेश यादव के साथ भी जा सकते हैं और समाजवादी पार्टी जॉइन कर सकते हैं. हालांकि, अभी तक इसको लेकर वरुण गांधी की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है, लेकिन 2024 चुनाव से पहले कई तरह की संभावनाएं बन रही हैं.
राहुल गांधी ने अलग विचारधारा की बात कहकर वरुण गांधी के कांग्रेस जॉइन करने की अटकलों पर विराम लगा दिया था, लेकिन, अब इसमें पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी की एंट्री हो गई है. कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वरुण और प्रियंका गांधी शुरू से एक दूसरे के करीबी रहे हैं, लेकिन अब दोनों के बीच राजनीतिक मामलों पर बात चल रही है. दोनों राजनीतिक हालातों को लेकर एक-दूसरे के साथ अपने विचार साझा करने लगे हैं.
इसके साथ ही वरुण गांधी के समाजवादी पार्टी में जाने की चर्चा भी काफी तेज है. क्योंकि, वरुण ने हाल ही में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तारीफ की थी. इसके अलावा जब शिवपाल यादव से हाल ही में वरुण को लेकर सवाल किया गया था तब उन्होंने कहा था कि बीजेपी की भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए जो भी आना चाहे, उनका स्वागत है.
इस राजनीतिक खेल में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की एंट्री से समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव का खेल बिगड़ता दिख रहा है. अगर वरुण और प्रियंका के बीच बात बनती है तो वो कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं और समाजवादी पार्टी का दांव मुश्किल में पड़ सकता है. हालांकि, अभी तक कुछ भी आधिकारिक तौर पर नहीं है और सभी ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति में हैं.
वरुण गांधी लंबे समय से अपनी ही पार्टी के खिलाफ हमलावर रहे हैं और लगातार कई मुद्दों पर निशाना साधते रहे हैं. वरुण ने पिछले कुछ महीनों में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे को उठाया है और सरकार के काम पर सवाल खड़ा किया है. हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता को निशाना बनाया है.
धमाकेदार ख़बरें
