मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। मंगलवार को छह अस्पतालों में मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान महिला अस्पताल का निरीक्षण कर रहे सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में बाहर से आने वाले लोगों की जांच शुरू हो गई है। सीएमओ ने बताया कि जिला महिला अस्पताल, बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना, भोपा, सिसौली और फलौदा में कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों के लिए मॉक ड्रिल की गई। उन्होंने बताया कि सहारनपुर से संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ. अनिल कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम और निगरानी समिति को जिलेभर में अलर्ट कर दिया है। जिले में किसी तरह का कोई खतरा नहीं है
Home उत्तर प्रदेश मुज़फ्फरनगर मुजफ्फरनगर में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट, सीएमओ ने अस्पताल...