मुजफ्फरनगर। ऊर्जा निगमों में शीर्ष प्रबंधन स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में एवं निचले स्तर पर कार्य का स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के लिए जूनियर इंजीनियरों एवं अभियंताओं का सविनय अवज्ञा आंदोलन 10वें दिन भी जारी रहा। चार से छह अप्रैल को सामूहिक अवकाश के लिए 4500 प्रार्थना पत्र जल्द ही प्रबंधन को सौंपे जाएंगे।
नुमाइश कैंप बिजली घर पर विद्युत विभाग के इंजीनियरों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। आरोप है कि ऊर्जा निगमों में शीर्ष स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। प्रबंधन तानाशाहीपूर्ण ढंग से अन्याय व उत्पीड़न कर रहा है। कारपोरेशन में उत्पन्न किये गये भय के वातावरण में बगैर संसाधनों के तथा अत्यंत मानसिक कष्ट में कार्य कर रहे सभी अभियंताओं व अवर अभियंताओं की समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है। चल रहे आंदोलन के 10वें दिन भी असहयोग आंदोलन जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि चार से छह अप्रैल तक सामूहिक अवकाश के लिए 4500 अभियंता प्रार्थना पत्र देंगे।
धरने पर डीसी शर्मा, राकेश कुमार, एके वर्मा, सोनम सिंह, यतेंद्र गर्ग, शेखर चंद, पीयूष, नितिन कुमार,देवेंद्र कुमार, सलिल कुमार, प्रियांशु त्यागी, नितिन अरोड़ा, विकास मिश्रा, आजाद धीरेंद्र, राजनरायण यादव, अतुल यादव, प्रणव चौधरी, आशीष शर्मा, जावेद अख्तर, गौरव, नीरज वत्स, आशीष गौतम, विपिन त्यागी, विशाल, सलीम, सनी मौजूद रहे।