मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित खानूपुर में एक व्यक्ति पर अवैध रूप से चर्च बनाने तथा अनुसूचित जाति के परिवार के लोगों का धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

गांव खानूपुर मिल मंसूरपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम से मिलकर आरोप लगाया कि वह हिंदू बाहुल्य गांव के निवासी हैं। ग्राम पंचायत में एक व्यक्ति ने अवैध रूप से चर्च का निर्माण कर रखा है।

ग्रामीणों का आरोप था कि यह व्यक्ति गांव व आसपास के क्षेत्र के लोगों को लालच प्रलोभन देकर भूत प्रेत आदि ठीक करने का झांसा देकर उनका धर्म परिवर्तन करा रहा है। जिससे गांव के कुछ घरों के लोगों ने अपने घरों में ईसाई प्रतीक चिह्न लगा लिए हैं। जिनकी दोहरी जांच की जानी चाहिए।

ग्रामीणों का कहना था कि गांव के कई अनुसूचित जाति के परिवार के लोगों का धर्मांतरण कराया जा चुका है। रविवार के दिन चर्च में भीड़ रहती है। वहां की गतिविधि भी सही नहीं हैं। गांव में तनाव का माहौल बन रहा है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

एसडीएम को शिकायती पत्र देने वालों में विकास, सतेंद्र, अमित, अनुज, राकेश, दीपा त्यागी, एकता, राधा, सतीश कुमार, मोनू सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे। सीओ खतौली डॉ. रवि शंकर ने कहा कि एसडीएम के साथ यह मामला उनके संज्ञान में भी आया है। मामले की जांच शुरू करा दी है। जांच के बाद तथ्य सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।